spot_img

चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

HomeNATIONALचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (VIDHANSABHA CHUNAV) को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस बीच पार्टी ने 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।

भैयाजी ये भी देखे : देश में कोरोना से नहीं राहत, अभी और बढ़ेगा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी

जगदीश शेट्टार पर संशय बरकरार

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (VIDHANSABHA CHUNAV)  को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे पार्टी के कद्दावर नेता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने नड्डा को अपनी इच्छा से अवगत कराया था। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया था कि 99 फीसदी तय है कि जगदीश शेट्टार को टिकट दिया जाएगा।

कर्नाटक में कब होगा मतदान?

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव (VIDHANSABHA CHUNAV) संपन्न होंगे, जबकि 13 मई को मतगणना होगी। 224 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 119 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और जद (एस) के पास 28 सीटें हैं।