दुर्ग। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल किए है। सांसद सरोज ने पूछा कि “लडकी हूं लड़ सकती हूं, का नारा देने वाली प्रियंका गांधी अपनी ही पार्टी की नेत्री और कांग्रेस उम्मीदवार रहीं दलित लड़की अर्चना गौतम की लड़ाई में क्यों साथ नहीं दे रही हैं ?”
भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश बघेल ने भुनेश्वर के पिता से फोन पर की…
अर्चना गौतम के पिता ने बकायदा एफआईआर करके अपनी बेटी के साथ प्रियंका गांधी के सचिव संदीप कुमार द्वारा किये गए दुर्व्यवहार, जातिसूचक गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
सांसद सरोज पांडे ने आगे कहा कि यह घटना रायपुर में ही कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान हुई थी। अपनी ही पार्टी की नेत्री के खिलाफ अपने नजदीकी सचिव द्वारा किये इस दुर्व्यवहार पर, दलित महिला के साथ हुए अन्याय पर प्रियंका गांधी क्यों चुप हैं ?
भैयाजी ये भी देखे : बिरनपुर : समाज प्रमुख एवं ग्रामीणों के साथ अफसरों की बैठक,…
क्या उनकी सहमती से उनके सचिव ने यह अपराध किया है ? क्या प्रियंका जी को अपनी नेत्री जो दलित महिला हैं, पर भरोसा नहीं है ? क्या दलित महिला अर्चना गौतम को न्याय दिला कर प्रियंका जी महिलाओं का भरोसा बहाल करेंगी ?