spot_img

IPL 2020 में बने रहने भिड़ेंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद

HomeSPORTSIPL 2020 में बने रहने भिड़ेंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद

स्पोर्ट्स। IPL 2020 एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का महामुकाबला होगा। ये मैच आज शेख जाएद स्टेडियम में होगा।

आज के मैच के नतीजे से एक टीम की विदाई आज IPL 2020 के सीजन से होनी तय है। जो टीम आज का मैच हारेगी वो IPL 2020 लीग से बाहर होगी, वही जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में दिल्ली का सामना करना पड़ेगा।

मुंबई जैसी टीम को मात दे प्लेऑफ में आई हैदराबाद का आत्मविश्वास बढ़ा है, वहीं बेंगलोर पिछले मैच में हार गई थी। इन दोनों टीमें लीग के दौरान दो मैच में आमने सामने हो चुकी है जिसमें एक एक मैच की जीत दोनों के खाते में है। लिहाज़ा आज का मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

टीमें (सम्भावित) :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।