रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP ASHOK JUNEJA) ढाई माह बाद यानी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। नवंबर और दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव नये डी जी पी कराएंगे। क्योंकि केंद्र की नीति और देश के अन्य राज्यों के अनुभव को देखते हुए एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम ही है।
भैयाजी यह भी देखे: राजधानी में मिली युवती की लाश, संदेही से पूछताछ जारी
1989 बैच के आईपीएस जुनेजा (DGP ASHOK JUNEJA) के नवंबर-21 में तत्कालीन डीजी, डीएम. अवस्थी को हटाकर प्रदेश पुलिस की कमान सौंपी गई थी। 19 महीने के कार्यकाल में प्रदेश की पुलिसिंग में उतार चढ़ाव होते रहे। बहरहाल पीएचक्यू में इन दिनों, उनके उत्तराधिकारी और जुनेजा के पुनर्वास के संभावनाओं की चर्चा जोरों पर है । नये डी जी पी के लिए अरूण देव गौतम का नाम सबसे उपर लिया जा रहा। वहीं सरकार से उनके संबंधों को देखते हुए रिटायरमेंट बेनिफिट मिलना भी तय माना जा रहा है।