spot_img

एंबुलेंस में महिला ने दिया बेटी को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनो सुर​क्षित

HomeCHHATTISGARHएंबुलेंस में महिला ने दिया बेटी को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनो सुर​क्षित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले (MUNGELI NEWS) में एंबुलेंस में महिला के प्रसव के बाद बेटी होने का मामला सामने आया है। एंबुलेंस में प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनो सुर​क्षित है। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले में लोरमी ब्लॉक के ग्राम मुछेल की रहने वाली 26 वर्षीय गर्भवती महिला रंजीता पति मायाकुमार बांधे को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने 108 को सूचना दी।

भैयाजी यह भी देखे: छग में हा​थियों का आतंक जारी, किसानों की फसल कर रहे बर्बाद

सूचना मिलते ही 108 के पायलट उमाशंकर साहू और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिलेश यादव गर्भवती महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी जा रहे थे। इस दौरान हॉस्पिटल (MUNGELI NEWS) पहुंचने से 7 किलोमीटर पहले महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर इएमटी दिलेश यादव ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए परिजनों से बात की और इआरसीपी डॉ निकिता की मदद लेते हुए प्रसव कराने का निर्णय लिया। इसके बाद एम्बुलेंस को सुरक्षित किनारे पर खड़ी की गई। फिर इएमटी ने मितानिन की मदद से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। इसके बाद माँ और बेटी को सीएचसी लोरमी में एडमिट कराया गया। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव हेतु 108 टीम को धन्यवाद दिया।