मुंबई। IPL 2023 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 57 रन से हरा दिया है। यह दिल्ली की IPL 2023 के टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है। राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैचों में आज दूसरी जीत दर्ज़ की है।
भैयाजी ये भी देखें : मार्शल आर्ट सीख रही है एक्ट्रेस वाणी कपूर, सोशल मिडिया पर शेयर किया वीडियों…
राजस्थान ने गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 200 का लक्ष्य रखा और जवाब में डीसी 9 विकेट खोकर 142 रन ही जुटा पाई। कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह अपने रंग में नजर नहीं आए। उन्होंने 55 गेंदों में 7 चौकों के जरिए 65 रन बनाए। ललित यादव ने 38 और राइली रोसौव ने 14 रन का योगदान दिया।
IPL 2023 में आज के मैच में दिल्ली के आधा दर्जन खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन शिकार किए। आर अश्विन ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया। इससे पहले, आरआर ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए।
जोस बटलर ने 51 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदो में 60 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंदों में नाबाद 39 रन जुटाए। डीसी के लिए मुकेश कुमार ने दो जबकि कुलदीप यादव और रोवमैन पॉवेल ने एक-एक विकेट लिया।