spot_img

शराब बंदी पर संग्राम : रमन को भूपेश का जवाब, 15 साल में क्या बोला और किया ?

HomeCHHATTISGARHशराब बंदी पर संग्राम : रमन को भूपेश का जवाब, 15 साल...

रायपुर। शराब बंदी को लेकर सूबे में संग्राम मचा हुआ है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद भाजपा नेताओं ने जहाँ जमकर हमला बोला है, वहीं आज सीएम बघेल ने भाजपा नेताओं के बयानों पर तीखा पलटवार किया है।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर में हुई बूंदाबांदी, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी, बारिश…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब बंदी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “रमन सिंह ने 15 सालों में क्या-क्या बोला है, बयान दिया है, उसे पूरा किया है क्या ?

लॉकडाउन से समझ आया लोग नकली शराब से मरे है। हम नशाबंदी की तरफ बढ़ना चाहते हैं, लेकिन जब तक समाज इन्वॉल्व नहीं होता, तब तक संभव नहीं है।

उन्होंने आएगी कहा कि “यह सामाजिक बुराई है, बात केवल शराबबंदी की नहीं है, हम नशाबंदी की बात कह रहे हैं। हमने कोरोना काल लॉकडाउन के दौरान देखा है, गुडाखू जैसे नशा के लिए छोटे-छोटे दुकान में दस-पांच के डिब्बा को कई सौ

रुपया में तो कहीं पचास रुपया में ख़रीद रहे थे।” गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने शराबबंदी पर कहा था कि “वो ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे लोगों की जान जाए।”

बयान पर रमन ने कसा था तंज़

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सीएम बघेल ने शराब बंदी पर शुक्रवार को दिए गए बयान पर कहा था कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री शराबबंदी पर कह रहे हैं कि वह कोई ऐसी घोषणा नहीं कर सकते जिससे लोगों की जान जाए, क्या यह वादा कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं था ?”

भैयाजी ये भी देखें : कोयलीबेडा और दुर्गूकोंदल पहुँची कलेक्टर डॉ. शुक्ला, सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का किया…

आगे उन्होंने कहा कि “जब भूपेश बघेल यह जानते थे कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी संभव नहीं है तब उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से झूठा वादा करके उनका अपमान किस उद्देश्य के साथ किया ?”