spot_img

IPL 2023 में सट्टा खिलाने 8 सटोरिए गिरफ़्तार, लैपटॉप, मोबाइल ज़प्त

HomeCHHATTISGARHIPL 2023 में सट्टा खिलाने 8 सटोरिए गिरफ़्तार, लैपटॉप, मोबाइल ज़प्त

रायपुर। रायपुर में IPL 2023 के शुरू होते ही सट्टा बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे 8 लोगों को धर दबोचा है। इन आठ लोगों से पुलिस ने 15 मोबाइल, 1 लैपटॉप और एटीएम कार्ड जप्त किए है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : रेल रोको आंदोलन…रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर रूट की 26…

जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को ख़बर मिली थी कि तेलीबांधा गली नं. 07 स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में रेड की।

रेड के दौरान मकान के अंदर कमरे में 08 युवक उपस्थित थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज नागदेव, शेख नईम, कृष्णा पोपतानी, राहुल होलानी, लोकेश मेश्राम, वीरेन्द्र कुमार सारथी, अमित भट्ट एवं सूरज मिश्रा बताया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा IPL 2023 के बीते मैचों में लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालन करने के साथ ही 07 अप्रैल को आयोजित होने वाले आई.पी.एल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालन करने की तैयारी कर रहे थे।

IPL 2023 : सटोरिए से ज़प्त हुई 22 लाख का मशरूका

पुलिस ने सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 नग मोबाईल फोन, 01 नग लेपटॉप, 13 नग अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी 5500/- रुपये, 01 वाईफाई जुमला कीमती लगभग 2,20,000/- रूपये तथा

भैयाजी ये भी देखें : भेंट मुलाक़ात में भूपेश ने दी सौग़ात, खुलेगा आत्मानंद स्कूल, बनेगी…

करोड़ो रूपये के क्रिकेट के सट्टा का हिसाब किताब जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 227/23 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।