spot_img

महादेव ऐप सटोरियों के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHमहादेव ऐप सटोरियों के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। महादेव ऐप (BHILAI NEWS) ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले सटोरियों को किराए से बैंक एकाउंट उपलब्ध कराने वाला फरार मुख्य सरगना विकास जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हर महीना रकम देने का प्रलोभन देकर 6 लोगों को बैंक अकाउंट खोलवाया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 6 बैंक खाता, एटीएम और चेक बुक जब्त किया है। उसके खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।\

भैयाजी यह भी देखे: निकायों में संपत्तिकर 15 अप्रैल तक जमा करने की छूट

भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा (BHILAI NEWS) ने बताया कि 17 मार्च से पुरानी बस्ती हनुमान चौक वैशाली नगर निवासी विकास जायसवाल (27 वर्ष) धोखाधड़ी के मामले में फरार था। उसके पीछे टीम लगाई गई थी। जैसे ही वह भिलाई सिविक सेंटर पहुंचा। उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में विकास ने बताया कि लोगों को पैसा का प्रलोभन देता था। इसके बाद उसका बैंक खाता खुलवाता था। बैंक एक पासबुक, एटीएम और चेक बुक अपने पास रख लेता था। उन बैंक खातों का इस्तेमाल बेइमानी पूर्वक महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा में करता था। सट्टा की काली कमाई की मोटी रकम का ट्रांजेक्शन उन खातों से करता था। इसके पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।