spot_img

कोरोना अपडेट : भारत में 84 लाख से ज़्यादा मरीज़, दो लाख के क़रीब पहुंचा छत्तीसगढ़

HomeCHHATTISGARHकोरोना अपडेट : भारत में 84 लाख से ज़्यादा मरीज़, दो लाख...

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 84 लाख से आगे निकल चुकी है। जबकि इस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 77.65 लाख हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से टिक होने वाले मरीज़ों की संख्या 92.32 प्रतिशत तक पहुंच गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,638 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए है। वही इन आंकड़ों के साथ संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 84,11,724 तक पहुंच गई है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना की दोबारा दस्तक, 2 दिसंबर तक लगा लॉकडाउन

जबकि 670 मौतों के बाद अब इस संक्रमण से जान जाने वालों की संख्या 1,24,985 हो गई है। कुल 77,65,966 लोगों ने कोरोना को मात देकर वापस लौट चुके है। भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 92.32 प्रतिशत है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। वदेश में वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार आठवें दिन 6 लाख से नीचे बनी हुई है।

दो लाख के करीब पहुंचा छत्तीसगढ़
इधर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच चुकी है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 96 हज़ार 233 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। हालांकि इनमें से 1 लाख 70 हज़ार 760 लोगो ने कोरोना को मात दे दी है। छत्तीसगढ़ में बीते चौबीस घंटों में 1734 नये मामलें मिले थे। जबकि 1259 मरीज को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था। स्वास्थ विभाग द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल एक्टिव केस की 23,113 बताई गई है। वहीं 11 लोगो की मौत हुई है।

भैयाजी ये भी देखे : सिंहदेव बोले, Corona vaccine के लिए 530 कोल्ड-चेन 80 नए प्वाइंट भी शुरू

जांजगीर में सबसे ज़्यादा मरीज़
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में सर्वाधिक 237 नये मरीज मिले हैं। जिसके बाद रायगढ़ में 178, रायपुर में 161 नए पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई है। इधर दुर्ग में 160, राजनांदगांव में 70, बालोद में 132, बेमेतरा में 52, कवर्धा 46, धमतरी 27, बलौदाबाजार 37, महासमुंद 67, गरियाबंद 32, बिलासपुर 74, मुंगेली 22, सरगुजा 40, कोरिया 31, सूरजपुर 45, बलरामपुर 11, जशपुर 21, बस्तर 29, कोंडागांव 54, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 15, कांकेर 22, बीजापुर में 13 केस मिले हैं।