spot_img

बड़ी ख़बर : राहुल गांधी को मिली ज़मानत…3 मई को होगी सुनवाई…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : राहुल गांधी को मिली ज़मानत...3 मई को होगी सुनवाई...

 

सूरत। मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को चुनौती देने वाले मामले की अगली सुनवाई अब 3 मई को सूरत की अदालत में होगी। सूरत सत्र न्यायालय ने इस मामलें राहुल गांधी को राहत देते हुए जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

भैयाजी ये भी देखें : Video : चंदेल का आरोप, पहाड़ी कोरवाओं की मौत के लिए…

दरअसल राहुल गांधी ने सूरत की सेशन कोर्ट में सोमवार को दो अर्जी लगाईं है। जिसमें से एक मानहानि केस में मिली सजा को रद्द करने और दूसरी रेगुलर बेल के लिए थी। बेल वाली अपील पर कोर्ट ने राहुल को जमानत देते हुए सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय की है।

वहीं राहुल गांधी के केस रद्द करने वाली अपील पर अगली सुनवाई के लिए 3 मई की तारीख मुक़र्रर की है। आज मानहानि मामलें में अपनी अपील की सुनवाई के लिए राहुल गांधी खुद सूरत कोर्ट पहुंचे थे।

भैयाजी ये भी देखें : भारत के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन, PM…

राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी गुजरात पहुंचे हुए है।