spot_img

कोरोना अपडेट: देश में तीन हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, एक्टिव केस बढ़ा रहें टेंशन!

HomeNATIONALकोरोना अपडेट: देश में तीन हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, एक्टिव...

दिल्ली। देश में कोरोना (CORONA) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गुरूवार को बडी संख्या में कोरोना संक्रमितों की संख्या मिलने के बाद शुक्रवार को भी मरीज मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 95 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इससे पहले कल यानी गुरुवार को कुल 3हजार 16 मामले सामने आए थे। एक दिन में कोरोना के मामले 79 बढ़ गए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले में अब 15 हजार के पार हो गए हैं। कोरोना के अभी 15208 सक्रिय हैं।

भैयाजी यह भी देखे: बावड़ी कांड : रात भर जारी रहा रेस्क्यू…मिले शव, अब तक 35 की मौत

सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक

उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना (CORONA) की स्थिति पर समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले, गुरुवार को सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मुलाकात कर हालात का जायजा लिया था।

220.65 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन

देश में कोरोना (CORONA) वैक्सीन की अब तक 220.65 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा देश में 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज भी लग चुकी है।