रायपुर। सूबे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 28 और 29 मार्च को अलग अलग ठिकानों में छापेमारी की कार्यवाही की थी। इस छापेमारी का मुख्यबिंदु शराब कारोबारी और अफसर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने ये छापेमारी शराब में टैक्स की हेराफेरी को लेकर की है।
भैयाजी ये भी देखें : मानहानि मामलें में पटना कोर्ट में राहुल की पेशी, 12 अप्रैल…
खबर हैं कि अब से कुछ देर पहले ईडी अपने रायपुर कार्यालय में आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी, एडीओ जनार्दन कौरव के आलावा शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, पप्पू भाटिया समेत अन्य को लाई थी। निदेशालय के अफसरों ने इनसे पूछताछ भी की है। जिसके बाद इन्हे कोर्ट में हाज़िर करने की तैयारी है। फिलहाल आबकारी अधिकारी समेत शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है।
रायपुर कोर्ट बना छावनी
इधर रायपुर जिला न्यायलय में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा चुकी है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय के अफसर तगड़ी सुरक्षा के बीच आबकारी अधिकारी समेत तमाम लोगों को कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए अपनी अर्ज़ी दे सकती है। कोर्ट के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। भीतर जाने के चारों दरवाज़ों को बंद कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।