spot_img

प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सीएएफ जवान शहीद

HomeCHHATTISGARHप्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सीएएफ जवान शहीद

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर (BIJAPUR NEWS) जिले में नक्‍सलियों के लगाए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया।

भैयाजी यह भी देखे: माँ बम्लेश्वरी देवी की पूर्व CM ने सपरिवार पूजा-अर्चना की

शहीद जवान का नाम एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव है। मिली जानकारी के अनुसार जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप से निकले थे। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी दी है।

दरअसल, यह मिरतुर थानाक्षेत्र का मामला है। बताया (BIJAPUR NEWS)  जा रहा है कि आइईडी ब्‍लास्‍ट एटेपाल कैंप से एक किमी की दूरी पर टेकरी में हुआ। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी है।