spot_img

बड़ी ख़बर : दो ईनामी नक्सली समेत कुल 16 माओवादियों ने किया सरेंडर

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ी ख़बर : दो ईनामी नक्सली समेत कुल 16 माओवादियों ने किया...

सुकमा। सुकमा में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में दो ईनामी नक्सली के साथ 16 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक पर 8 लाख और

भैयाजी ये भी देखें : फाफाडीह में ट्रैफिक से निजात, रेलवे अण्डर ब्रिज का सीएम ने…

एक अन्य पर 5 लाख रूपए का इनाम सरकार की तरफ से घोषित किया गया था। इसमें एक नक्‍सली हिड़मा ने भरमार बंदूक के साथ सरेंडर किया है। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्‍सलियों के खिलाफ दर्जनों मामलों दर्ज थे। इनमें कई के खिलाफ कई वारंट भी जारी थे।