स्पोर्ट्स। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मन रहे है, उनके फैंस और चाहने वालों ने सोशल मीडिया में बधाइयों का अम्बार लगा दीया हैं। आलम ये है कि ट्वीटर पर #viratkohlibirthday ट्रेंड कर रहा हैं। विराट कोहली आज 32 साल के हो गए है।
विराट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुवात 2008 में की थी। उन्होंने 86 टेस्ट मैच, 248 वनडे और 82 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी सम्हाली है। इतना ही नहीं बल्कि ICC के बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में विराट अव्वल दर्ज़े के बल्लेबाज़ है, जबकि टेस्ट में उनका स्थान नंबर-2 और टी-20 में नौवें नंबर पर आता हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय संयुक्त अरब अमीरात में हैं और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं।
Wishing @imVkohli – the @RCBTweets skipper and the leading run-getter in the history of IPL – a very happy birthday. 🎂👏
Let's revisit his 90*-run batting masterclass in #Dream11IPL to bring in his birthday 🎥👇
— IndianPremierLeague (@IPL) November 4, 2020
कप्तान विराट को बीसीसीआई की टीम ने बधाई देते हुए ट्वीट किया “2011 विश्व कप विजेता, 21,901 रन, 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक, भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीत, टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई।”
• 2011 World Cup-winner
• 21,901 runs, 70 centuries in intl. cricket
• Most Test wins as Indian captain
• Leading run-getter in T20Is (Men's)Wishing #TeamIndia captain @imVkohli a very happy birthday. 👏🎂
Let's revisit his Test best of 254* vs South Africa 🎥👇
— BCCI (@BCCI) November 5, 2020
आईसीसी के ट्विटर हैंडल ने कोहली के कुछ आंकड़ों को ट्वीट करते हुए लिखा, “21,901 अंतर्राष्ट्रीय रन, 70 शतक, 56.15 औसत, आईसीसी विश्व कप-2011 विजेता और चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता, वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज। विराट कोहली को जन्मदिन मुबारक।”
🏏 21,901 international runs
💯 70 centuries 🤯
🅰️ 56.15 average
🇮🇳 ICC @CricketWorldCup 2011 and Champions Trophy 2013 winner
🔝 No.1 batsman on the @MRFWorldwide ICC ODI RankingsHappy birthday to the extraordinary @imVkohli! pic.twitter.com/isUV0EfvbY
— ICC (@ICC) November 5, 2020
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने लिखा है, “वह इंसान जिसने फिटनेस और मेहनत करने के नए पैमाने तय किए और काफी कम उम्र में ही महानता हासिल की। विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
To someone that has set the bar in fitness standards and work ethics at an all-time high and achieved greatness at such a young age. Wishing you a very happy birthday. God bless. @imVkohli #HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/qNlIYgNyvs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 5, 2020