दिल्ली। कांग्रेस के नेतृत्व में 14 विपक्षी पार्टियां जांच एजेंसियों (ED) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामला चीफ जस्टिस के सामने रखा।
भैयाजी यह भी देखे: अजय बंगा कोरोना संक्रमित, वित्त मंत्री के साथ होने वाली बैठक रद्द
सिंघवी ने कहा (ED) गिरफ्तारी और बेल पर कोर्ट दिशानिर्देश तय करे। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। मामले में 5 अप्रैल को सुनवाई होगी। कांग्रेस के नेतृत्व वाले 14 राजनीतिक दलों द्वारा विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने में ED और CBI के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर 5 अप्रैल को सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत सहमत हो गई है।