spot_img

बजट सत्र: आज उद्योग, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा विभाग के मुद्दे पर होगी चर्चा

HomeCHHATTISGARHबजट सत्र: आज उद्योग, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा विभाग के मुद्दे पर...

रायपुर। आज विधानसभा बजट सत्र (RAIPUR NEWS) का 14वां दिन है। सदन में आज विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल में उद्योग,स्वास्थ,उच्च शिक्षा विभाग के मुद्दे को उठाया जाएगा। साथ ही ध्यानाकर्षण में खाद्य,PWD विभाग का मुद्दा उठाया जाएगा। सत्ता पक्ष जहां अपने विकास कार्यो की बात करेगा, तो वहीं विपक्ष आज ढेर सारे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास करेगी।

भैयाजी यह भी देखे: नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पोकलेन और ट्रक को जलाया

मंत्र टीएस सिंहदेव से जीएसटी से सरकार (RAIPUR NEWS)  को होने वाली राजस्व प्राप्ति, मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों की भर्ती, मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा, सुपेबेड़ा में किड़नी रोगों से मौतों की जानकारी, फर्जी कंपनियों द्वारा दवाई सप्लाई, मेडिकल कॉलेजों के लिए उपकरण खरीदी, आरएएम डॉक्टरों का नियमितीकरण, नियमित व अनियमित डॉक्टरों के वेतन में अंतर, नर्सिंग महाविद्यालय में सीटों की संख्या व छात्र- छात्राओं की संख्या, स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों की पूर्ति, मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन में बिना अनुमति खरीदी, मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन में हुए भ्रष्टाचार, मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध सुविधाएं, आयुष्मान भारत व खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन, प्राइवेट हॉस्पिटल को जारी लाइसेंस, प्रदेश में हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन, प्रदेश में संचालित सर्टिफाइड फार्मेसी महाविद्यालय, जीएसटी चोरी के प्रकरण, नशीली व मिलावटी दवा बनाने वाली कंपनियों पर कार्यवाही पर प्रश्न पूछे गए हैं।