बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली के जंगलों में हुई है। जिसमें DRG और STF के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे।
इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। जिसमें जवानों की टुकड़ी ने मारे गए माओवादी के हथियार समेत उसके शव को भी बरामद भी कर लिया है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जिले के आला अफसर इस मामलें में सुरक्षा बलों की टीम के लौटने का इंतजार कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश समेत कई माओवादियों की मौजूदगी की खबर सामने आई है। जिसके लिए अलग अलग टीमों को सर्चिंग में भी लगाया गया है।