नई दिल्ली। भारत में अब तक 11 करोड़ लोगो की कोरोना जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक़ 4 नवंबर तक कुल 11,42,08,384 नमूनों का परीक्षण किया गया है। बुधवार को 12,09,425 सैंपल की कोरोना जाँच हुई है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/sMnn7KoaUW
— ICMR (@ICMRDELHI) November 5, 2020
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,210 नए मामलें सामने आए है। इन आंकड़ों के साथ ही देश में अब तक 83.64 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है।
भैयाजी ये भी पढ़े : अर्नब की बढ़ी मुश्किलें, गए 14 दिन की न्यायिक हिरासत…
वहीं 77,11,809 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत की रिकवरी दर को बढ़कर 92.20 प्रतिशत हो गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 5 November, 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 83,64,086
➡️Recovered: 77,11,809 (92.20%)👍
➡️Active cases: 5,27,962 (6.31%)
➡️Deaths: 1,24,315 (1.49%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafeVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/i3962CXUFI
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) November 5, 2020
कोरोनो वायरस के मामलें 83,64,086 तक बढ़े हैं और अब तक भारत में 1,24,315 मौतें हो चुकी है। चिकित्स्कीय क्षेत्र से जुड़े जानकारों ने ये दावा किया है कि देश में 24 घंटे में 704 लोगों की जान जाती है। हालाँकि कोरोना मामले की मृत्यु दर भारत में 1.49 प्रतिशत ही दर्ज की गई है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 5,27,962 सक्रिय मामले हैं, जिसमें कुल केसलोड का 6.31 प्रतिशत शामिल है।