गरियाबंद। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में शनिवार सुबह युवक-युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सड़क पर कार खड़ी है और रोड किनारे युवक-युवती की लाश पड़ी है। यह घटना ग्राम रोबा की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
मिली जानकारी अनुसार युवक की लाश ग्राम रोबा के आनंद राम सोनी की है और युवती अज्ञात है। मौके पर पहुंची फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई है।