हैदराबाद। बीती रात हैदराबाद की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग (AAG) लग गई। बिल्डिंग में कई दफ्तर हैं, जहां रात में भी लोग काम कर रहे थे। अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। दम घुटने के कारण मौत होना माना जा रहा है। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां कुछ की हालत खराब है।
भैयाजी ये भी देखे : CISF में पूर्व अग्निवीरों को दिया जाएगा 10 प्रतिशत आरक्षण, मिलेगी ये छूट भी
पीड़ितों ने कथित तौर पर घने धुएं (AAG) के कारण दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसका नाम स्वप्नलोक है। यहां तीसरी मंजिल पर आग लगी, जो बाकी मंजिलों पर फैल गई। आग लगने की पहली सूचना शाम साढ़े सात बजे मिला। शार्ट सर्किट को आग (AAG) लगने का कारण माना जा रहा है। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो 13 लोग अंदर फंसे थे, जिनमें से 7 को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि अन्य 6 ने दम तोड़ दिया।
उत्तर क्षेत्र डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया, ‘अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। आग लगने के समय ये लोग अंदर थे। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनका हालत गंभीर हो गई थी और अस्पताल में मृत घोषित कर दिए गए थे। हमने 7 को बचा लिया है।