रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे के आदेशानुसार नगर निगम सचिवालय द्वारा दिनांक 21 मार्च 2023 मंगलवार को सुबह 11 बजे नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर सामान्य सभा सभागार में आहुत की गयी है। सामान्य सभा की बैठक में प्रारम्भ में नियमानुसार निर्धारण 1 घंटे की अवधि के दौरान प्रश्नकाल होगा।
भैयाजी ये भी देखे : दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सामान छोड़ भागे माओवादी…
इसके उपरांत महापौर एजाज ढेबर नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट निगम सदन के समक्ष सभापति के आदेशानुसार प्रस्तुत करेंगे। महापौर एजाज ढेबर निगम बजट पर अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे। जिसके बाद निगम सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम के वार्षिक बजट सहित नगर निगम की मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी) द्वारा नियमानुसार लिये गये संकल्प पर निर्धारित एजेंडों पर चर्चा एवं विचार – विमर्श किया जायेगा।