spot_img

कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 22 सौ से ज़्यादा मरीज़, दुर्ग में सर्वाधिक 252 मिले

HomeCHHATTISGARHकोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 22 सौ से ज़्यादा मरीज़, दुर्ग में...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2262 कोरोना संक्रिमत नए मरीजों की पहचान हुई, जिसमें दुर्ग जिले में आज सर्वाधिक 252 मरीज़ मिले है। वहीं सबसे कम गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से 3 मरीज़ मिले है।
         स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सूबे में 9 लोगों की मौत कोरोना की वजह से होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 773 है। प्रदेश में आज 1165 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

सम्भाग वार अगर आंकड़े देखे जाए तो दुर्ग सम्भाग के दुर्ग में जिले 252, राजनांदगांव में 122, बालोद में 50, बेमेतरा में 109 और कवर्धा में 59 कोरोना के नए मामलें मिले है।

वहीं रायपुर सम्भाग में रायपुर जिले से 156, धमतरी में 93, बलौदाबाजार में 80, महासमुन्द में 35 और गरियाबंद में 37 संक्रमित मरीज़ो की पहचान हुई है।

बिलासपुर सम्भाग से बिलासपुर में 104, रायगढ़ में 206, कोरबा में 257, जांजगीर चाम्पा में 238, मुंगेली में 45 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 3 कोरोना पॉजिटिव आज मिले।

सूबे के सरगुजा सम्भाग से सरगुजा में 46, कोरिया में 28, सूरजपुर में 33, बलरामपुर में 21 और जशपुर में 14 नए मामलें सामने आए है।

छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा जिले वाले सम्भाग बस्तर के बस्तर जिले में 45, कोंडागांव में 43, दंतेवाड़ा में 68, सुकमा में 26, कांकेर में 49, नारायणपुर में 4 और बीजापुर में 32 कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है, एवं अन्य राज्य से 7 मरीज मिले।