spot_img

मोबाइल शॉप में लगी आग, संचालक को हुआ लाखों का नुकसान

HomeCHHATTISGARHमोबाइल शॉप में लगी आग, संचालक को हुआ लाखों का नुकसान

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (DANTEWADA NEWS) में आज तड़के एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लग गई। आग की वजह से दुकान में रखे मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर ख़ाक हो गये। दुकान बस स्टैंड में स्थित है। एक घंटे बाद इस आग पर क़ाबू पाया जा सका। बताया जाता है कि सुबह क़रीब चार बजे दुकान से धुआँ उठता देख किसी ने इसकी जानकारी आसपास के लोगो को दी।

भैयाजी यह भी देखे: आय-व्यय पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

सूचना मिलते ही दुकान के मालिक (DANTEWADA NEWS)  और अन्य लोग मौक़े पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये। लोगो ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन फायर ब्रिगेड के देरी से पहुँचने की वजह से आग पूरी दुकान में फैल गया। जिसकी वजह से दुकानदार को ख़ासा नुक़सान उठाना पड़ा। आग लगने की वजह शोर्ट सर्किट बतायी जा रही है। आगजनी में लगभग 50 लाख रुपये के नुक़सान की आशंका जताई जा रही है।