मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (CORONA) के मामले एक बार फिर तेज गति से बढ़ने लगे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के केस दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में दो लोगों ने कोरोना महामारी से अपनी जान भी गंवा दी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 1.48 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को मिले 155 कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना (CORONA) के 155 नए केस मिले हैं, वहीं इससे पहले सोमवार मात्र 61 कोरोना संक्रमित मिले थे। 24 घंटे में ही दोगुना से ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ लोगों में भी चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 81,38,653 केस मिले हैं।
पुणे इलाके में मिले 75 नए केस
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे इलाके में कोरोना के 75 नए केस मिले हैं, वहीं मुंबई में 49, नासिक में 13, नागपुर में 8 और कोल्हापुर में 5 केस सामने आए हैं। इसके अलावा औरंगाबाद, अकोला में 2-2 और लातूर में 1 केस मिला है। जिन दो मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की हुई है, वे दोनों ही पुणे सर्किल के रहने वाले हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (CORONA) के 402 केस मिले हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब बढ़कर 3903 हो गई है। इससे पहले 13 मार्च को देश में 444, जबकि 12 मार्च को 524 केस मिले थे। 11 मार्च को 456 और 10 मार्च को 440 केस मिले थे। आपको बता दें कि बीते एक माह से इन्फ्लूएंजा संक्रमण के कारण भी सर्दी खांसी बुखार के मामले बढ़े हैं, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।