अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आख़री मुकाबले का तीसरा दिन भारत के नाम रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शुभमन गिल ने जहाँ अपना दूसरा टेस्ट शतक मारा वहीँ रोहित शर्मा ने भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भैयाजी ये भी देखें : ऑस्कर के लिए अमेरिका रवाना हुई एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणवीर ने किया ड्राप
चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में आज का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट गंवाए है। विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जडेजा और कोहली के बीच 44 रन की साझेदारी हो चुकी है। ये दोनों मैच के चौथे दिन बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में जाना चाहेंगे। भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मैच के आखिरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आउट करने की कोशिश करेगा।
रोहित शर्मा ने पूरे किए 17 हज़ार रन
इधर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 35 रन बनाने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित दूसरे दिन 17 रन पर नाबाद थे और तीसरे दिन सुबह के सत्र में उन्होंने चार और रन बनाने के साथ 17 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए। वह अब लीजेंड सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, प्रमुख कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तानों सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की श्रेणी में शुमार हो गए हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन बनाये हैं।
तीन दोहरे शतक वाले एक मात्र खिलाडी
रोहित ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। तब से उन्होंने 48 टेस्ट (अभी वह अहमदाबाद टेस्ट खेल रहे हैं), 241 वनडे और 148 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 3348, 9782 और 3853 रन बनाये हैं। रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।