spot_img

अधजली लाश मिलने से राजधानी में मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस

HomeCHHATTISGARHअधजली लाश मिलने से राजधानी में मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस

क्राइम। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र के नारा-पिपरहट्टा गांव में सुबह सुबह अधजली लाश (dead body) मिलने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं जली हुई लाश (dead body) के साथ बाइक भी बरामद की गयी है।

अधिक जानकारी के लिए बतां दे कि लाश (dead body) की पहचान किशन गिलहरे के रूप में की गयी है। गौरतलब है कि 24 वर्षीय किशन चटोद का निवासी है। वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि किशन की हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस के साथ सायबर की टीम भी मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गयी है।