spot_img

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा ज़ारी…विपक्ष की आपत्ति

HomeCHHATTISGARHविधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा ज़ारी...विपक्ष की आपत्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान जहाँ सत्तापक्ष ने जहाँ राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है, वहीं विपक्ष के विधायकों ने कुछ बिंदुओं को लेकर आपत्ति दर्ज़ की है। भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने आज चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए सदन में जमकर हमला बोला है।

भैयाजी ये भी देखें : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 : देशभर में दूसरे नंबर पर आया…

गौरतलब है कि राज्यपाल के अभिभाषण में शुक्रवार को भाजपा विधायकों ने आपत्ति की, जिसके बाद चर्चा रोक दी गई थी। भाजपा विधायकों का कहना था कि राज्यपाल के अभिभाषण में यह बुलवाया गया कि सरकार आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। जबकि राज्यपाल ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया है।