spot_img

दसवीं की परीक्षा में आज 6 हजार 539 परीक्षार्थी अनुपस्थित, नकल के 3 प्रकरण मिले…

HomeCHHATTISGARHBILASPURदसवीं की परीक्षा में आज 6 हजार 539 परीक्षार्थी अनुपस्थित, नकल के...

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाएं व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केन्द्रों में सभी इंतजाम किए गए हैं। नकल के प्रकरणों की रोकथाम के लिए सभी जिलों में उड़नदस्ता बनाए गए हैं।

भैयाजी ये भी देखें : Video : त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा की जीत, रायपुर में…

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही. के. गोयल ने बताया कि हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 01 मार्च से और हाई स्कूल की परीक्षा 02 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। हाई स्कूल की 02 मार्च को हिन्दी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में OPS और NPS के लिए बढ़ी समय सीमा, 5…

उन्होंने बताया कि मंडल के पोर्टल पर एंट्री के अनुसार परीक्षा में कुल 3 लाख 35 हजार 152 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जांजगीर जिले के शासकीय बालक स्कूल नवागढ़ में तीन नकल प्रकरण की सूचना मंडल के पोर्टल पर प्राप्त हुई है। हाई स्कूल की परीक्षा में आज 6 हजार 539 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।