spot_img

कांग्रेस नेता की पत्नी विधि की परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस नेता की पत्नी विधि की परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई

बिलासपुर। पूर्व पार्षद सीमा सिंह बुधवार को विधि संकाय पंचम सेमेस्टर (BILASPUR NEWS) मानव अधिकार विषय की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई। कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में इसके बाद हडकंप मच गया। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा गठित केंद्रीय उड़नदस्ता ने नकल सामग्री के साथ पकड़ा। जिसके बाद परीक्षा में अनुचित साधन उपयोग का प्रकरण दर्ज किया गया।

भैया जी यह भी देखे: यूपी से लौट रहे टीआई का ट्राली बैग समेत सर्विस रिवाल्वर व 24 कारतूस पार

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा आयोजित है। बुधवार को विधि संकाय एलएलबी पंचम सेमेस्टर मानव अधिकार विषय की परीक्षा थी। कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय (BILASPUR NEWS)  में सुबह 11 से दो बजे की पाली में परीक्षा प्रारंभ हुआ। परीक्षा के अंतिम पांच मिनट अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा गठित केंद्रीय उड़नदस्ता की दो सदस्यी टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची। परीक्षा हाल कक्ष क्रमांक तीन में दोनों अधिकारी सीधे पहुंचे और छात्रा व पूर्व पार्षद सीमा सिंह को खड़े होने कहा गया। इस दौरान बेंच के नीचे कागज का चुटका रखा हुआ था। जिससे अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर नकल प्रकरण दर्ज कर लिया। अन्य छात्रों की मानें तो अधिकारी सिर्फ सीमा के पास ही पहुंचे थे। जैसे ही अन्य छात्रों को इसका पता चला केंद्र में खलबली मच गई। छात्रा सीमा बार-बार कहती रही की यह कागज मेरा नहीं है।

उड़नदस्ता से एक सदस्य अचानक गायब

मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र में दो बार उड़नदस्ता निरीक्षण (BILASPUR NEWS) करने पहुंची। परीक्षा आरंभ होने के डेढ़ घंटे बाद तीन सदस्य निरीक्षण करने आए। इस दौरान उन्हें कुछ भी नहीं मिला। अचानक परीक्षा के अंतिम क्षण में दो सदस्य फिर आ धमके। इस बार सीधे छात्रा यानी साीमा के पास पहुंचे और जांच पड़ताल किया। हैरानी की बात यह कि टीम का एक सदस्य गायब था। जिसे लेकर उड़नदस्ता पर सवाल भी उड़ने लगे हैं।

योग आयोग के सदस्य रविंद्र की पत्नी

सीमा सिंह छत्तीसगड़ योग आयोग के सदस्य और कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह की पत्नी हैं। नकल प्रकरण दर्ज होने की खबर जैसे ही दोपहर को शहर में फैली उड़नदस्ता के सदस्य छू मंतर हो गए। उनके मोबाइल नंबर भी बंद मिले। प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रो.सतीश तिवारी का मोबाइल भी कवरेज क्षेत्र से बाहर मिला। प्रकरण से जुड़े कोई भी जानकारी देने में अधिकारी बचते नजर आए।