spot_img

मणिपुर में हिली धरती, 3.2 तीव्रता का आया भूकंप

HomeNATIONALमणिपुर में हिली धरती, 3.2 तीव्रता का आया भूकंप

नोनी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप (Earthquake) तड़के करीब 2 बजकर 46 मिनट पर आया और इसकी गहराई 25 किलोमीटर थी।

भैया जी यह भी देखे: मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान

इससे पहले 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में भूकंप आया था। जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं थी। करीब 7 बजकर 13 मिनट पर आए और 3.4 सेकंड तक रहे। दहशत में आए रहवासी अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। उसी दिन, रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) भी मध्य प्रदेश में आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप इंदौर से करीब 151 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में धार में दोपहर करीब 1 बजे आया। भूकंप एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।