नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले (NARAYANPUR NEWS) में आइईडी ब्लास्ट में एक जवान बलिदान हो गया। नक्सलियों ने नारायणपुर के ओरछा में जवानों को निशाना बनाने के लिए आइईडी लगाया था, जिसकी चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान 16वीं बटालियन का प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा है।
भैया जी यह भी देखे: मुरुमसिल्ली बांध का होगा कायाकल्प, 2.87 करोड़ रूपए शासन ने किए स्वीकृत
इससे पहले बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना (NARAYANPUR NEWS) क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीन जवान बलिदान हो गए। नक्सलियों से लड़ते हुए डीआरजी जवान एएसआइ रामूराम नाग (36) निवासी जगरगुंडा, असिस्टेंट कांस्टेबल जोगा कुंजाम (33) व सैनिक वंजाम भीमा (31) निवासी मरकागुड़ बलिदान हो गए। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच से छह नक्सलियों को भी मार गिराने का दावा किया है।
सूत्रों के अनुसार जगरगुंडा क्षेत्र (NARAYANPUR NEWS) के नए स्थापित कुंदेड़ कैंप से निर्माणाधीन जगरगुंडा-बासागुड़ा सड़क की सुरक्षा के लिए एरिया डोमिनेशन पर पार्टी निकली थी। कैंप से दो किमी दूर आश्रमपारा के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बल पर हमला कर दिया। करीब एक घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने भी बताया कि सुबह अचानक गोलीबारी और बम धमाकों की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वे घर में दुबक गए। एसपी सुनील कुमार ने बताया कि जवानों के शव कैंप में लाए गए हैं।