spot_img

कांग्रेस अधिवेशन का आज आखिरी दिन: मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण से होगा समापन, राहुल भी करेंगे संबोधित

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस अधिवेशन का आज आखिरी दिन: मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण से होगा...

रायपुर। कांग्रेस के 85वें राष्‍ट्रीय अधिवेशन ( Congress Convention Session Last Day) के तीसरे दिन राहुल गांधी का संबोधन होगा। अधिवेशन का समापन रविवार दोपहर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संबोधन से होगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे रायपुर के जोरा मेला ग्राउंड में आमसभा होगी। इस आमसभा में राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल भी संबोधित करेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बढ़ेगा पारा, जानें राजधानी समेत अन्य राज्यों का हाल

कांग्रेस की चुनावी सभा का आगाज करेंगे राहुल-सोनिया

छत्तीसगढ़ में आठ महीने बाद ( Congress Convention Session Last Day)  होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी रविवार को करेंगे। रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा मैदान में आयोजित सभा में प्रदेशभर के करीब दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे। सभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में आज पास होंगे तीन प्रस्ताव

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन ( Congress Convention Session Last Day)  में रविवार को तीन प्रस्ताव पास होंगे। कांग्रेस कृषि और किसान, सामाजिक न्याय और युवाओं को लेकर प्रस्ताव पेश करेगी। इस पर प्रतिनिधि करीब तीन घंटे तक चर्चा करेंगे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समापन भाषण देंगे।