रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अधिवेशन को आज यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस के तमाम नेताओं से कहा कि “कांग्रेस महज एक राजनीतिक दल नहीं अपितु एक विचारधारा है, जिसके द्वारा लोग समानता, स्वतंत्रता और न्याय के लिए लड़ते हैं। हम लोगों की आवाज को आगे बढ़ाते हैं, लोगों के सपने पूरे करते हैं। हमारा रास्ता आसान नहीं है लेकिन हम जरूर जीतेंगे।”
भैयाजी ये भी देखे : राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले खड़गे, संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा को तोड़…
सोनिया गांधी ने भाजपा और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि “यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है। इसने चंद व्यापारियों को फायदा पहुंचाकर आर्थिक तबाही मचाई है।”
भैयाजी ये भी देखे : भाजपा ने बुलाई महासचिवों की बैठक, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर…
उन्होंने आगे कहा कि “2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकी, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था।”