सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में एक मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए है। आज सुबह जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक एएसआई समेत 3 जवान शहीद हो गए है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 9 बजे जगरगुंडा व कुन्देड़ के मध्य पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
बताया जा रहा है कि ASI रामुराम नाग, असिस्टेंट कांस्टेबल कुंजाम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गए है। वहीं दो जवान घायल हुए है। फ़िलहाल सुरक्षा बलों की टीम मौके पर सर्चिंग में जुटी हुई है।