spot_img

भाजपा ने बुलाई महासचिवों की बैठक, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

HomeNATIONALभाजपा ने बुलाई महासचिवों की बैठक, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर होगी...

 

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 26 फरवरी को यहां पार्टी महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के अलावा जी-20 की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान त्रिपुरा में जहां चुनाव हो चुके हैं वहां भाजपा की स्थिति पर भी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा नगालैंड और मेघालय में भी भाजपा के विस्तार पर चर्चा होगी, जहां 27 फरवरी को मतदान होना है।

इस साल जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी को निर्देश दिया था कि इसमें आम लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, इसलिए भाजपा इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ाने और भारत की कला और संस्कृति के प्रदर्शन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

साथ ही भाजपा पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेगी। 2023 में राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए वह कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। बैठक में 160 कमजोर सीटों को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा किए गए उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।