spot_img

कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में 23 को खरगे, 24 को राहुल गांधी, 25 को आएंगी प्रियंका गांधी

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में 23 को खरगे, 24 को राहुल...

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (RAIPUR NEWS) की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली लौट गए हैं। 24-26 फरवरी तक चलने वाले 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधि शामिल होंगे।

भैयाजी यह भी देखे : ट्रक ने कार को मारी टक्कर, मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौत

देशभर के करीब 15 हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल

वेणुगोपाल ने कहा कि रायपुर (RAIPUR NEWS)  में पार्टी के भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए लगभग 15 हजार प्रतिनिधि पूर्ण सत्र में भाग लेंगे। मैंने नवा रायपुर में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पूर्ण सत्र में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनावों के रोडमैप पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने एआइसीसी डेलिगेट की सूची जारी कर दी है।

देशभर के 1338 निर्वाचित और 487 कोआप्ट सदस्य (RAIPUR NEWS)  शामिल होंगे। इसके साथ ही 9915 पीसीसी प्रतिनिधि और तीन हजार कोआप्ट सदस्य शामिल होेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल 120 भारत यात्री भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 23 फरवरी, राहुल गांधी 24 फरवरी और प्रियंका गांधी वाड्रा 25 फरवरी को रायपुर पहुंचेेंगी।