#WATCH तेलंगाना के डब्बा उपचुनाव के दौरान टीआरएस(TRS) (तेलंगाना राष्ट्र समिति) और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेताओं के बीच सिद्दीपेट के एक होटल में झड़प होती दिखाई दी जिसे लेकर सोशल मीडिया में दोनों पार्टी के लोग एक दूसरे को जमकर गालियां दे रहे है।
#WATCH Telangana: Clash erupted between TRS (Telangana Rashtra Samithi) & BJP (Bharatiya Janata Party) leaders at a hotel in Siddipet, where TRS MLA Chanti Kranthi was staying. (02.11.2020) pic.twitter.com/WJhjpGWS4N
— ANI (@ANI) November 3, 2020
बताया जा रहा है कि जिस दौरान टीआरएस (TRS) और भाजपा के लोग होटल में झगड़ा कर रहे थे वहीं जहां टीआरएस विधायक चन्नी क्रांति ठहरे हुए थे।
भैयाजी ये भी देखे – मरवाही उप चुनाव : मरवाही की जनता में दिखा उत्साह, 71.99…
ज्ञात हो कि सोमवार सिद्दीपेट के एक होटल में डबका उपचुनाव के दौरान कथित तौर पर झड़प हुई जिसके बाद टीआरएस (TRS) नेताओं ने कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने टीआरएस विधायक क्रांति पर हमला किया था जिसके बाद हंगामा बढ़ा।
भैयाजी ये भी देखे – मेडिलक स्टोर को संचालक ने बनाया शराब दुकान, 425 बोतल शराब…
वहीं भाजपा नेताओं ने दावा किया कि विधायक सहित टीआरएस (TRS) नेता होटल से डबका मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे थे।जिसे लेकर स्थिति बिगड़ गई थी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी।