नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के साथ समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। भारत ने दस विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।
भैयाजी ये भी देखें : वेब सीरीज़ “जहानाबाद” के रिस्पांस से खुश है एक्ट्रेस हर्षिता गौर
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 263 रन बनाए थे। टीम अभी भी एक रन से आगे चल रही थी। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने दूसरी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की। हालांकि, बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपना विकेट 6 रन के स्कोर पर गंवा दिया था।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ख्वाजा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। उनके बाद लाबुसेन क्रीज पर आए और हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर खेले, इस दौरान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।
IND vs AUS स्कोर बोर्ड :
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 263/10 (ख्वाजा 81 रन, पीटर 72 (नाबाद); शमी 4/60 आर. अश्विन 3/57, जडेजा 3/68)।
भारत पहली पारी : 262/10 (अक्षर पटेल 74 रन, विराट कोहली 44; नाथन लियोन 5-41, टॉड मर्फी 1-37)।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी : 12 ओवर 61/1 (हेड 39 (नाबाद), लाबुसेन 16 (नाबाद); रविंद्र जडेजा 1/23)।