spot_img

IPL 2020 : प्लेऑफ़ के लिए बाकी टीमों का रास्ता तय करेगी सनराइजर्स हैदराबाद

HomeSPORTSIPL 2020 : प्लेऑफ़ के लिए बाकी टीमों का रास्ता तय करेगी...

स्पोर्ट्स। IPL 2020 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच के बाद IPL 2020 के इस सीजन में प्लेऑफ का मैच किनके बीच खेला जाएगा ये तय होगा।

मुंबई 13 मैचों में से 9 मैच जीतकर 18 अंक लेकर पहले ही प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है। वही हैदराबाद 13 मैच खेलकर 12 पॉइंट लेकर पांचवे नंबर पर है। हैदराबाद का नेट रन रेट (NRR) +0.555 है। अगर आज हैदराबाद की टीम जीतती है, तो KKR को का प्लेऑफ से बाहर होना निश्चित होगा।

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में लारा ने कहा, “निश्चित रूप से हैंदराबाद ने खुद को इस स्थिति में ला पाना क़ाबिले तारीफ़ है। और यह उनके हाल के खेलों में अच्छा खेलने से है। इसलिए आज के मैच में मैं उनसे वास्तव में मुंबई को चुनौती देने की उम्मीद करता हूं।”

संभावित टीम
सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

मुबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, आदित्य तारे (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।