spot_img

300 अंक बढ़कर 60,735 पर सेंसेक्स, आईटी, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में तेजी

HomeNATIONAL300 अंक बढ़कर 60,735 पर सेंसेक्स, आईटी, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में...

दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (SHARE) की सोमवार को सकारात्मक शुरुआत हुई। दोनों मुख्य सूचकांकों में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 304.03 अंक की तेजी के साथ 60,735.87 अंक पर और एनएसई निफ्टी 69.15 अंक की तेजी के साथ 17,840.05 अंक पर था।

एनएसई के एफएमसीजी, आईटी, मेटल और बैंकिंग शेयरों (SHARE) में तेजी के देखने को मिल रही है। फार्मा, ऑटो, रियल्टी और एनर्जी शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है। सुबह 10:46 बजे तक 657 शेयर बढ़त के साथ और 1299 शेयरों में नुकसान के साथ कारोबार हो रहा था।

भैयाजी यह भी देखे: मुख्तार की बहू को सपा नेता ने किराये पर दिलाया था मकान, छिपाई थी निखत की पहचान

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स (SHARE) में इन्फोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, एचयूएल और नेस्ले का शेयर तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, इंडसंइड बैंक, टाइटन, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं।