रायपुर। कांकेर के कोरर में दर्दनाक सड़क हादसे (RAIPUR NEWS) में बच्चों की मौत के बाद रायपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने शनिवार को 40 आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
सोमवार को स्कूलों के बाहर और चौक चौराहों में ओवरलोड आटो चालकों (RAIPUR NEWS) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वह चालक जिन्होंने क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चों को बिठा रखा था, इनके ऊपर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है। सुबह से अब तक 50 आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। आगे भी अभियान की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है।
पालकों से पुलिस ने की अपील
राजधानी रायपुर के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं (RAIPUR NEWS) के पालक गण कृपया अपने बच्चों के आवागमन के साधनों पर विशेष सतर्कता बरतें क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो में अपने बच्चों को ना भेजें बंद बॉडी के गाड़ी में ही अपने बच्चों को स्कूल भेजें।