बीजापुर। नक्सलियों से लड़ने शिक्षक (BIJAPUR NEWS) की नौकरी से त्यागपत्र देकर सलवा जुड़ुम आंदोलन की अगुवाई करने वाले जुडूम नेता मधुकर राव का मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे वारंगल (तेलंगाना) के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मधुकर राव को कुटरू स्थित उनके निवास में सीने में दर्द की शिकायत के बाद स्वजन वारंगल लेकर गये थे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
भैयाजी यह भी देखे: RBI ने 0.25% बढ़ाया रेपो रेट, सभी तरह की Loan EMI पर पड़ेगा असर
मधुकर राव सलवा जुडूम आंदोलन के समय से ही नक्सलियों के (BIJAPUR NEWS) खिलाफ मुखर रहे हैं। कुटरू क्षेत्रों में सलवा जुडूम आंदोलन को गति देने तथा नक्सलियों लोहा लेने के लिए गांव-गांव में सभा की। शिक्षक की नौकरी करते हुए मधुकर राव ने सलवा जुडूम आंदोलन में बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया था। बाद में उन्होंने आंदोलन की जरूरत को समझते हुए त्याग पत्र दे दिया था।
नक्सल विरोधी अभियान के कमजोर पड़ने के बाद मधुकर राव (BIJAPUR NEWS) को नक्सलियों ने अपने हिटलिस्ट में रखा था। उन पर नक्सली हमला भी हुआ पर वे बच निकले थे। सरकार की ओर से उन्हें बाद में सुरक्षा दी गई थी। बाद में उन्होंने अनाथ पंचशील आश्रम की नींव रखी। दस वर्ष से कुटरू में यह आश्रम संचालित हो रहा है। 55 वर्षीय मधुकर राव के आकस्मिक निधन से परिजनों में शोक का वातावरण बना है। परिजनों के अनुसार बुधवार को कुटरू में अंतिम संस्कार किया जाएगा।