रायपुर। छत्तीसगढ़ के एमबीबीएस छात्र जिस मेडिकल कॉलेज (RAIPUR NEWS) से पढ़ाई करेंगे अब उसी कॉलेज से उन्हें इंटर्नशिप भी करना होगा। पं. दीनदयाल हेल्थ साइंस एवं आयुष विवि ने नया नियम लागू कर दिया है। यही नहीं विदेश के कॉलेजों से एमबीबीएस करने वालों के लिए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 5 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
भैयाजी यह भी देखे : भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन की तबियत बिगड़ी, सीएम बघेल ने पूछा हाल
प्रदेश में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें 4 नए हैं। अभी 6 मेडिकल कॉलेज में हर साल फाइनल ईयर के छात्र पास होकर निकलते हैं। साढ़े 4 साल एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद एक साल इंटर्नशिप (RAIPUR NEWS) करनी होती है। इंटर्नशिप वही छात्र कर सकते हैं, जो एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग दो में पास होते हैं। पहले दूसरे कॉलेज से एमबीबीएस के बाद रायपुर या दूसरे कॉलेजों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते थे। इससे विवाद की स्थिति बन जाती थी। कुछ निजी कॉलेज के छात्र भी सरकारी कॉलेजों में इंटर्न करने के जुगाड़ में रहते थे। लगातार विवाद के बाद हेल्थ साइंस विवि ने नया नियम लागू कर दिया है।
कॉलेज में एमबीबीएस की जितनी सीटें होती हैं, उतनी ही सीटों (RAIPUR NEWS) पर इंटर्नशिप कराने की अनुमति होती है। उदाहरण के लिए नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 180 सीटें हैं। नियमानुसार यहां इतने ही छात्र इंटर्नशिप कर सकते हैं। शत-प्रतिशत रिजल्ट नहीं आने की वजह से विदेश से एमबीबीएस करने वालों को भी इंटर्नशिप करने की अनुमति मिल जाती है। यही नहीं दूसरे राज्यों से निजी कॉलेज से पास होने वालों को भी इंटर्नशिप की अनुमति दी जाती रही है। ऐसे छात्रों को कॉलेज व विवि में जरूरी शुल्क जमा करना होता है।