भिलाई। वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन (MLA Vidyartan Bhasin) की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। स्थिति में सुधार नहीं आने पर उसे एयर एंबुलेंस से गुड़गांव मेदांता ले जाने की तैयारी की जा रही है।
भैयाजी यह भी देखे : 13 दिन बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 15% चढ़े,1800 रुपए के करीब पहुंचा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधायक विद्यारतन भसीन (MLA Vidyartan Bhasin) पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें यूरिन इंफेक्शन और न्यूरो से संबंधित बीमारी की वजह से रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि 75 वर्षीय विधायक भसीन लोगों को पहचान नहीं पा रहे हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव मेदांता ले जाने की तैयारी की जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विधायक भसीन (MLA Vidyartan Bhasin) के स्वजनों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली है। ज्ञात हो कि विधायक विद्यारतन भसीन नगर निगम भिलाई में महापौर रह चुके हैं। वे वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वर्ष 2009 और दूसरी बार वर्ष 2018 में विधायक चुने गए हैं।