दिल्ली / कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को वैक्सीन का इंतजार है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने रविवार संवाद कार्यक्रम के तहत यह जानकारी दी है कि अगले साल 2021 की शुरुआत में वैक्सीन भारत आ जाएगी।
भैयाजी ये भी देखे –जीएसटी हेराफेरी के चलते कारोबारी शुभम सिंघल गिरफ्तार, जानिए माजरा
डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए यह भी कहा है कि टीका पहले उन लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिनको सबसे ज्यादा इसकी जरूरत है, चाहे वो इसके लिए भुगतान कर पाएं या नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि इसका पहला डोज लेने में उनको खुशी होगी, ताकि किसी को ये न लगे कि इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।
भैयाजी ये भी देखे –Corona breaking : प्रदेश में पॉजिटिव केस की पहचान हुई 2228, राजधानी रायपुर में 621के साथ 16 की मौत
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह इस पर एक विस्तृत रणनीति तैयार कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैसे टीका लगाया जाए। साथ ही हर्षवर्धन ने ये स्पष्ट किया कि कोविड वैक्सीन के ट्रायल के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है. वैक्सीन सुरक्षा, लागत, इक्विटी, कोल्ड-चेन जरूरतों, उत्पादन समय-सीमा जैसे मुद्दों पर भी गहनता से चर्चा की जा रही है।