दंतेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश पर अवैध धान को लेकर निरंतर कार्यवाही जारी है प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध अवैध परिवहन व भण्डारण पर दबिश देकर पकड़ने में सफल हो रही है। धान खरीदी के अंतिम दिवसों में धान के अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु जिले में लगातार निगरानी की जा रही है।
भैयाजी ये भी देखें : कमिश्नर का छापा…सहायक संचालक समेत आधा दर्जन मिले अनुपस्थित, थमाया नोटिस…कटेगा वेतन
खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी दंतेवाड़ा के द्वारा मोखपाल के पास जांच किया जा रहा था। इस दौरान वाहन सीजी-18 के-2831 (टाटा 709) की जांच की गई। जिसमें धान 117 बोरा वजन 52.62 क्विंटल धान बिना वैध दस्तावेज के परिवहन करते पाया गया। उक्त वाहन में सवार नकुलनार के व्यापारी नागेंद्र पासवान (मे. पासवान ट्रेडर्स) से धान के दस्तावेज की मांग की गई, परंतु व्यापारी नागेंद्र पासवान द्वारा मंडी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया।
भैयाजी ये भी देखें : कोयला खदान की नीलामी…36 खदान के लिए 99 बोलियां…आज होगा आबंटन
उक्त धान सुकमा से नकुलनार अपने परिसर तक परिवहन करना बताया। वैध दस्तावेज के अभाव एवं संतुष्ट जबाब नहीं देने पर उक्त धान मात्रा 117 बोरा को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में जांच में खाद्य निरीक्षक योगेश मिश्रा, प्रमोद सोनवानी, सचिन धृतलहरे एवं मंडी निरीक्षक उपस्थित रहे।