spot_img

सोलर पैनल लगाने पर जोर, उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर प्लेट लगाएंगी 28 एजेंसियां

HomeNATIONALसोलर पैनल लगाने पर जोर, उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर...

पटना। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की छतों पर सोलर लगाने (SOLAR) के लिए 28 एजेंसियों का चयन किया है। उपभोक्ता इनमें से अपनी पसंद की एजेंसी का चयन कर सकते हैं। बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन देने वाले 13 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मैसेज भेजा गया है। चयनित एजेंसी उनकी छतों का सर्वे करेगी। सोलर से खपत से अधिक बिजली उत्पादन होने पर ग्रिड को जाएगी। रात में ग्रिड से उपभोक्ता बिजली लेंगे। यदि खपत से अधिक बिजली बेचते हैं तो बिजली कंपनी आपको पैसा देगी।

भैयाजी ये भी देखें : विस्तारा की फ्लाइट में महिला ने कपड़े उतारे, स्टाफ ने सीट से बांधा

36 हजार प्रति किलोवाट देना होगा लगाने का शुल्क

सोलर (SOLAR) लगाने के लिए चयनित उपभोक्ताओं को करीब 36 हजार रुपए प्रति किलोवाट शुल्क देना होगा। 1 से 3 किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर लगाने पर 65 फीसदी अनुदान मिलेगा। साउथ बिहार के उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट http://sbpdcl.co.in और नॉर्थ बिहार के उपभोक्ता वेबसाइट http://nbpdcl.co.in के माध्यम से अब भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 500 रुपए लगेगा।