spot_img

Video : कॉलेज में ही लड़कियों ने खींचे बाल, चले लात घूंसे…

HomeCHHATTISGARHVideo : कॉलेज में ही लड़कियों ने खींचे बाल, चले लात घूंसे...

बालोद। सूबे के बालोद जिले से दो लड़कियों के बीच मारपीट का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दो लड़कियां कॉलेज परिसर के अंदर ही जमकर लातघूसे चलाते दिख रही है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी कार्यवाही : जिला प्रशासन की छापेमारी, 16 हज़ार से ज़्यादा बारदाना जप्त

इन लड़कियों को रोकने के लिए महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर और स्टूडेंट ने जब बीचबचाव किया तो कुछ सेकेंड के लिए दोनों अलग हुए, फिर दोनों लड़कियां एक दुसरे को मारने पीटने में उतारू हो गई।

ये वीडियों छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बालोद के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के बीच ये लड़ाई हुई है, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। बात और बहस बाज़ी से शुरू हुई ये लड़ाई देखते ही देखते लात घूंसे तक पहुंच गई।

भैयाजी ये भी देखें : ग्रामीणों की शिकायत, ठेकेदार ने 4 साल में नहीं बनाई सड़क, कलेक्टर निरस्त की निविदा

जिसके बाद दोनों लड़कियों ने कॉलेज में जमकर हंगामा भी किया। इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन शिक्षकों और अन्य छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, परंतु बात नहीं बनी और लड़कियां एक दूसरे पर हाथ चलाती रही रही। फिलहाल इस मामलें में कॉलेज प्रबंधन की ओर से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है।